प्रभात फेरी (कलश यात्रा)
'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत 11 अक्टूबर 2023 को हमारे विद्यालय डी. ए. वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, नरेला में 'प्रभात फेरी' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत उन वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने देश के लिए बलिदान देकर इसे सर्वोच्च बलिदान बनाया।
प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती अनुपमा बिंद्रा ने विद्यार्थियों को देश के प्रति कर्त्तव्य निभाने हेतु शपथ दिलवाते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया। तत्पश्चात् प्रधानाचार्या महोदया , शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने कलश में मिट्टी अर्पित कर देश की माटी के प्रति आभार व्यक्त किया।
देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाते हुए 'प्रभात फेरी' निकाली गई। सभी विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ देशभक्ति व्यक्त की और लोगों तक देश की माटी के प्रति आदर व्यक्त करने का संदेश पहुंँचाया। 'प्रभात फेरी' के दौरान दर्शकों से भी कलश में मिट्टी अर्पित करवाई गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 'मेरी माटी, मेरा देश' केंद्रित विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
उन्होंने दर्शकों को संदेश दिया कि एक स्वतंत्र देश के नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करें और उनके बलिदानों की साक्षी देश की माटी के प्रति सदैव आभारी रहें।
अन्य विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों का
अभिनय कर लोगों को उनके जीवन व बलिदानों से अवगत कराने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के प्रयासों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और उनमें देशभक्ति की भावना का संचार किया। विद्यालय के पूर्व छात्र श्री भावुक ने चॉकलेट, बिस्किट और पेय पदार्थ देकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।